कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गाँव पचफेडा में उमेश चौहान और लछमी प्रजापति के बीच पट्टे की भूमि पर को लेकर पुराना विवाद चल रहा था जहा शनिवार दोपहर को विवाद में लछमी प्रजापति के बेटे उपेन्द्र ने ट्रैक्टर चालू कर उमेश चौहान के उपर चढ़ा दिया जिसमे युवक की मौत हो गयी.इस मामले में पुलिस ने दो लोगों जो पिता-पुत्र है उन्हें गिरफ्तार किया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चूका है.