Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पीड़ित परिजनों से मिले कमीशनर व आईजी,दोषियो पर कड़ी कार्यवाहीं होंने का...

पीड़ित परिजनों से मिले कमीशनर व आईजी,दोषियो पर कड़ी कार्यवाहीं होंने का दिया आश्वासन…

0
678

कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के विभन्न गाँवो में जहरीली शराब के सेवन से हुये मौत के बाद आज कमीशनर व आईजी तथा डीआईजी मृतक परिजनों से मिले, जहा सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि जल्द उपल्ध कराने तथा दोषियो के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया.

इस दौरान जिले के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय विधायक अजय कुमार लल्लू मौजूद रहे. वहीं अब तक जिले में जहरीले शराब की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अभी कई लोगों ईलाज’ जारी है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS