कुशीनगर (प्रभात):जिले के हाटा कस्बे के बाघनाथ मोहल्ला निवासी बीएसएफ जवान रामलक्षन पुत्र बनारसी का शव रविवार को हाटा पंहुचा जहा आमजन के साथ-साथ पुलिस,प्रशासन,जनप्रतिनिधियो की मौजुदगी रही तथा उनका पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान रामलक्षन पुत्र बनारसी वर्ष 1995 में बीएसएफ में भर्ती हुये थे उनकी वर्तमान में जम्बू के सांबा में तैनात थे.जहा उन्हें सिने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
उनका शव रविवार को हाटा कस्बे में बीएसएफ जवान लेकर पहुचे तो पुरे शहर में शोक की लहर फ़ैल गयी तथा जवान के सम्मान में आमलोगो ने नारे लगाये.इस दौरान हाटा कोतवाल अपने पुरे पुलिस बल के साथ जमे थे वही स्थानीय बिधायक पवन केडिया,प्रशासन से कई जिमेदार अधिकारी मौजूद रहे.