महराजगंज : गुरुवार को जम्बू कश्मीर के पुलवामा में हुये सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी फिदाइन हमले में महराजगंज का लाल पंकज त्रिपाठी शहीद हो गये है जो जिले के हरपुरा गांव के टोला बेलहिया के रहनेे वाले थे।शहीद पंकज त्रिपाठी अभी चार दिन पूर्व ही छुटटी बिताकर कश्मीर पहुँचे थे।
Related News