पैसा चोरी होने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाहीं नहीं करने पर सपा विधायक विधानसभा में फूट-फूटकर रोये…

0
727

लखनऊ : सोमवार को विधानसभा में अध्यक्ष के सामने आजमगढ़ मेहनगर सीट से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान फूट-फूटकर रो पड़े. विधायक ने आरोप लगाया कि करीब एक महीने पहले उनके 10 लाख रुपये चोरी हो गए थे.परन्तु पुलिस इस मामले पर कोई कार्यवाहीं नहीं कर रही.अगर 15 दिन में पैसा नहीं मिला तो विधानसभा के बाहर आत्महत्या कर लेंगे.

विधायक ने कहा की वह बहुत ही सामान्य गरीब परिवार से आते है उनके लिये 10 लाख बहुत है इसका गम हम बर्दास्त नहीं कर पायेगे.अगर मेरे साथ पुलिस ऐसा कर रही है तो आम लोगों का क्या हाल होता होगा.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.