बरहज में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी में एक गिरफ्तार व भारी पैमाने पर साजो सामान नष्ट

0
893

देवरिया : मंगलवार दोपहर बरहज थाना पुलिस ने छापेमारी कर गांव परसिया देवार में कच्ची शराब बनाने की ठिकाने से 2000 लीटर लहन,80 ड्रम,06 भट्टी, शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया तथा मौके से 200 लीटर कच्ची शराब के साथ रामभवन पुत्र पूर्णवासी निवासी परसिया देवार थाना बरहज को गिरफ्तार किया।

इस कार्यवाही में एसओ वीर बहादुर सिंह, Si हारिमन गौड़, si औंकार नाथ पांडेय, हेoकाo प्रवीण यादव, काo हिमांशु, गिरजेश, जय सिंह यादव, दिनेश व सुनील यादव शामिल रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.