Saturday, April 27, 2024
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीलॉक डाउन में जागृति सेवा संस्थान द्वारा राहत कार्य का किया जा...

लॉक डाउन में जागृति सेवा संस्थान द्वारा राहत कार्य का किया जा रहा आयोजन

जागृति द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य का आज 27वां दिन

  • वितरित किये गए राशन किटों की संख्या – 115
  • वितरित किये गए हाइजीन किट की संख्या – 802
  • राहत कार्य द्वारा लाभान्वित लोगों की संख्या – 4575

जागृति ने समाज में गरीब व वंचित लोगों (5 सदस्यों वाले परिवार) के लिए 15 दिनों का राशन व हाइजीन किट की व्यवस्था की है| यह राहत दैनिक आय वाले मजदूर परिवारों, विधवाओं व राज्य के बाहर फंसे परिवारों के लिए किया जा रहा है।

जो इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं| राहत कार्य के अंतर्गत शहर के हायडील कॉलोनी, भटवलिया, ग्राम बोड़िया अनंत, मोह्नीदेयी, बैतालपुर, सुरौली ग्राम में राहत सामग्री व मास्क बाट कर  किया गया।

इस दौरान हमने सोशल डिस्टैन्सिंग, व साबुन से हाथ धोने जैसी आवश्यक विषयों के बारे में भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया |

संस्था द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले किट में निम्नलिखित वस्तुएं सम्मिलित हैं –

*5 किलो – आटा, 5 किलो – चावल, 1 किलो – दाल, 2 किलो – आलू, 2 किलो – प्याज़, 1/2 किलो हरी मिर्च, 1 लीटर – बैल कोल्हू सरसो का तेल, 1 किलो – चीनी, 1 किलो – नमक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, जीरा, 5 मास्क, 5 लाइफबॉय साबुन, 1 पैकेट सेनेटरी पैड (6 पीस)*

इसके अलावा जागृति की टीम ज़िले के उन क्षेत्रों में जहाँ सेनेटरी पैड्स की आपूर्ति की समस्या हो रही है, वहां सेनेटरी पैड्स पहुँचाने का कार्य भी कर रही है| 

इस राहत कार्य का संचालन विश्वास पाण्डेय, विकास शाही एवं विवेक विश्वकर्मा कर रहे हैं|

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular