रामकोला में अज्ञात महिला का कंकाल गन्ने के खेत से मिला…

0
930

कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में गन्ने के खेत से अज्ञाते महिला का शव जो कंकाल में तब्दील हो चुका है मिला है आशंका जतायी जा रही है की महिला की हत्या कर यहाँ छुपाई गयी होगी जो करीब एक माह पूर्व की घटना हो सकती है।
उधर सूचना पाकर रामकोला थाना पुलिस मौके पर पहुँच कंकाल को कब्जे में लेकर जांच में जुटे गयी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.