लोकसभा चुनाव-2019 : कुशीनगर, देवरिया व महराजगंज में 19 मई को मतदान…

0
794

कुशीनगर : चुनाव आयोग ने 17वें लोकसभा के लिए आम चुनाव की तरीखों का ऐलान कर दिया है. रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम 2014 की तुलना में इस बार सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे तथा नतीजें 23 मई को आएंगे और आचार संहिता आज से ही लागू होगी.

वहीं कुशीनगर,देवरिया व महराजगंज में चुनाव सातवे चरण में 19 मई को वोटिंग होंगे….

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.