Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 05 की मौत,...

कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 05 की मौत, 01 घायल

0
205

कुशीनगर : जिले में एक ही दिन में आकाशीय बिजली की चपेट से 05 की दुखद मौत और एक की घायल होने ख़बर है।

मृतकों में 03 महिला, एक मासूम बच्चा तथा एक युवा शामिल है। यह दुखद घटना जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से आई है।

जहां 03 मृतक महिला नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र से है। मासूम बच्चा काप्तागंज तथा युवा तमकुहीराज थाना क्षेत्र से है।

Advertiseing

इस घटना पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का बयान आया जहां इन्होंने दुखद घटना पर कहा की घायल की ईलाज जारी है वहीं मृत 05 लोगों को नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि उपल्ब्ध कराया जाएगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS