जटहा बाजार में संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता की जलने से हुई मौत

0
975

कुशीनगर : जटहा बाजार थाना क्षेत्र के हिरनही गांव में संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता की जलने से मौत का मामला सामने आया है।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।विवहिता की मौत हत्या और आत्म हत्या के बीच सवाल बना हुआ है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.