कुशीनगर : पिछलें तीन दिनों से खड्डा कस्बे और ग्रामीण इलाके में दिखने वाले अजीबोगरीब जीव चर्चा का विषय बना हुआ है.पुरे इलाके में लोग इसे कोई डायनासोर तो कोई एलियन , खुनी जानवर से लोग कोई इसे अफवाह बता रहे है.परन्तु जिन्होंने इस जंतु को देखा है उसे सही और डरावना बता रहे इस बीच लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस और वन विभाग की टीम को अब तक पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है.
उधर इस जीव की फ़ोटो बताकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है परन्तु अब तक वन विभाग इस जानवर की फ़ोटो देखकर या अपने विशेषज्ञ से पहचान में ऐसा कोई जानवर होने से इंकार कर रहे है.अब देखना है आगे इस समंध में सही जानकारी लोगों के बीच में आता है या अफवाह बन लोगों में दहशत बना रहेगा.