देवरिया : रविवार को बहुजन समाज पार्टी ने 16 लोकसभा सीटों के लिये प्रत्याशीयो की अधिकारिक घोषणा कर दी है जिनमे देवरिया से सपा-बसपा गठबंधन से बसपा ने विनोद कुमार जायसवाल को टिकट दिया गया है.हलाकि उनके टिकट की घोषणा होना औपचारिकता भर है वह देवरिया में कई महीनों लगातार बने हुये है.
जिले में कांग्रेस ने जहा पूर्व बसपा नेता नियाज अहमद को मैदान में उतारा वहीं बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं की है अब उम्मीद किया जा रहा बीजेपी भी एक दो दिन में अपना उमीद्वार की अधिकारिक घोषणा कर देगी.उधर सलेमपुर से बसपा ने आर एस कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है.