Thursday, April 25, 2024
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीसीएसपी संचालक के हत्या व लूट मामले का खुलासा, 05 अभियुक्त गिरफ्तार

सीएसपी संचालक के हत्या व लूट मामले का खुलासा, 05 अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया : सोमवार को बीते 18.11.2020 को थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत बखरा बाजार में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सर्वेश्वर पटेल पुत्र स्व० रमेश पटेल निवासी-जिगनी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया,

जो एसबीआई बैंक गौरीबाजार से 05 लाख 40 हजार रूपये निकालकर वापस जा रहे थे कि गौरीबाजार हाटा रोड एसबीटी स्कूल के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके ऊपर लाल मिर्च पाउडर फेक कर रूपये लूटने का प्रयास किया गया, जिनके मध्य नोंक-झोंक में बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या करते हुए रूपये भरा बैग लेकर फरार हो गये थे।

जिसके संबन्ध में मृतक के भाई तारकेश्वर पटेल पुत्र स्व० रमेश पटेल निवासी-जिगनी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना गौरीबाजार में मु0अ0सं0-331/2020 धारा-302.394 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा० श्रीपति मिश्र द्वारा हत्या व लूट मामले का खुलासा किया गया।

जिसमे उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी शिष्यपाल एवं सीओ रूद्रपुर अम्बिका प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम देवरिया, थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना, प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार, प्रभारी निरीक्षक तरकुलवा एवं थानाध्यक्ष बनकटा पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 22.11.2020 को बखरा बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर हाटा से बखरा रोड की तरफ मदरसन ढाले के पास हाटा रोड की तरफ से एक मोटरसाईकिल व एक चार पहिया वाहन जो एक साथ आ रही थी

जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार द्वारा एक राउण्ड फायर कर घेराबन्दी करते हुए दोनों वाहनों को रोक लिया गया।

मोटरसाईकिल UP52AS 4547 पैशन प्रो से 02 अभियुक्तों

  1. अवधेश यादव पुत्र मदन यादव निवासी-बरपार थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया

 02.मोहसीन उर्फ सोनू पुत्र मुलदा शेख निवासी – महुआबारी शास्त्री नगर थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 

एवं चार पहिया वाहन वैगनार UP53AS 6564 से 03 अभियुक्तों 03. अजय यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी रामपुर हिरामन थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, 04. अभिषेक वर्मा पुत्र शिवअवतार वर्मा निवासी-गौरीबाजार हाटा रोड थाना गौरीबाजार देवरिया, 05.कामेश्वर यादव उर्फ मन्नू यादव पुत्र विशेश्वर यादव निवासी- पननहा इंदुपुर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त अवधेश यादव के पास से एक देशी तमंचा व दो अदद कारतूस एवं 01 लाख 14 हजार रूपये, अभियुक्त मोहसीन यादव के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस एवं 01 लाख 44 हजार रूपये, अभियुक्त अजय यादव के पास से 01 लाख 04 हजार रूपये, अभियुक्त अभिषेक वर्मा के पास से 64 हजार रूपये, अभियुक्त कामेश्वर यादव के पास से एक देशी तमंचा व एक कारतूस एवं 92 हजार रूपये बरामद किया गया।

इसके अतिरिक्त चार पहिया वाहन की डिग्गी से एक बैग में मृतक सर्वेश्वर पटेल के ग्राहक सेवा केन्द्र संबन्धित कागजात, चेक बुक, मार्कशीट आदि बरामद किया गया।

अभियुक्तों से बरामद रूपयों एवं कागजात के संबन्ध में कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि घटना की दिनांक 18.11.2020 से दो दिन पूर्व से अभिषेक वर्मा के मकान से ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सर्वेश्वर पटेल के ऊपर हम लोग नजर बनाये रखे थे 

जब सर्वेश्वर पटेल एसबीआई बैंक गौरीबाजार से रूपये निकाल कर एसबीटी स्कूल के पास पहुंचे कि हम लोग भी पीछे लगे हुए थे और वहीं पर अभियुक्त मोहसीन व एक अन्य द्वारा मोटरसाईकिल से सर्वेश्वर पटेल को ओवरटेक कर उसके ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दिया गया, 

किन्तु सर्वेश्वर पटेल रूपये का बैग लेकर भागने लगा, जिसपर अभियुक्तों द्वारा उसे पकड़कर बैग लेने का प्रयास किया गया तथा अभियुक्त मोहसीन द्वारा मृतक सर्वेश्वर पटेल को गोली मारकर रूपयों का बैग लेकर मोटरसाईकिल व उसके पीछे वैगनआर वाहन से असलहा लहराते हुए भाग गये।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उक्त घटना में लूटे गये रूपयों में से बरामद कुल 05 लाख 18 हजार रूपये, दो देशी तमंचा, एक पिस्टल, कुल 06 कारतूस घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल एवं वैगनआर वाहन को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular