एतना दिन ले कहा रहल ह अब आवत बड वोट मांगे,विधायक जी को जब ग्रामीणों ने दिया दाना-पानी…

0
866
tweet by ANI

देवरिया : सलेमपुर के बीजेपी विधायक काली प्रसाद सोमवार को एक गाँव में बीजेपी प्रत्याशी के लिये वोट मागने गये लेकिन वहा उन्हें गाँव वालो के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा जिससे विधायक जी को असहज होना पड़ा तथा गाँव से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

दरअसल विधायक काली प्रसाद सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के गाँव मटियारा जगदीश में वोट मागने पहुचे जहा ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया तथा उनसे विधायक बनने के बाद केवल वोट मागने कोई कार्य नहीं कराने पर बरस पड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है.

वीडियो में देख सकते है एक व्यक्ति विधायक कह रहा है एतना दिन ले कहा रहल ह अब आवत बड वोट मांगे जिस पर विधायक के गनर और समर्थक उन्हें शांत करने का प्रयाश करते दिख रहे है.   

नीचें देखे वीडियो में …

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.