Sunday, December 22, 2024
Homeप्रदेश11 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुराचार,अम्बेडकर नगर का मामला…

11 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुराचार,अम्बेडकर नगर का मामला…

अम्बेडकरनगर : अम्बेडकर नगर जिले के थाना अकबरपुर के सदरपुर गांव में 11वर्षीय नाबालिक बालिका दरिंदगी की शिकार, हुई है।पीड़ित परिजन जब स्थानीय थाना पहुँचे तो उनके शिकायत को गंभीरता से नही लिया गया।

फिर डीएसपी की आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है, पीड़िता अपने बहन के घर गयी थी जिसका अपहरण कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया।

लड़की के विरोध जताने पर उसका हाथ भी तोड़ दिया गया, मामला मीडिया में आने पर पुलिस हरकत में आई तथा दोषियों को पकड़ने का दबिश दे रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular