कुशीनगर : मंगलवार सुबह हाटा कोतवाली क्षेत्र के बलडीहा संन्त पुष्पा स्कूल के पीछे नहर में व्यक्ति का शव मिला, जिसके शरीर पर धारदार हथियार से किये गये हमले का निशान देखा गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जहाँ मृतक की शिनाख्त हाटा कोतवाली के गांव पिपरा लालमन गांव के रहने वाले अश्विनी कुमार मिश्रा के रूप में हुई है।
जो हाटा के निजी बैंक HDFC बैंक में कार्यरत थे, सोमवार को बैंक से देर रात तक घर नही गये तथा मंगलवार सुबह नहर किनारे खून से लथपथ शव मिला।
युवक की मई माह में शादी होनी तय थी इस बीच युवक की हत्या हुई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
वही आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर घने कोहरे का फ़ायदा उठाकर नहर में ठिकाने लगाया गया है।