नाराज पत्नी ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट को काटा,कुबेरस्थान थाना क्षेत्र का मामला…

0
1917

कुशीनगर : कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव सरया डीह में पत्नी द्वारा अपने पति के चाल व्यवहार ख़राब रहने के कारण नाराज पत्नी ने सोते हुए पति के रात में प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है।

मामला दो दिन पूर्व का है परन्तु सामने अब आया है, बताया जा रहा है कि गुलाब चौहान नाम के व्यक्ति ईट भट्टे पर चालक है, वही कार्य के दौरान एक मजदूर से शादी की थी जो झारखंड राज्य से है।

दो दिन पूर्व रात में सोने के दौरान पत्नी ने धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट(private part) काट फ़रार हो गयी।जब इसकी भनक परिजनों को हुई तो आनन फानन में निजी अस्पताल ले गये।

जहाँ उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाने की सलाह दी गयी है जहाँ ईलाज जारी वही अभी हालत गंभीर बनी हुई है।मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.