महराजगंज : महराजगंज जिले के घुघली थानाक्षेत्र के बारीगांव में 22 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या कर गन्ने के खेत मे ठिकाने लगा दिया गया था।
हालांकि शव को गांव के व्यक्ति की नजर पड़ी तो मामला उजागर हुआ तथा मौके पर पुलिस के आलाधिकारीयो ने मौके वारदात का जायजा लिया।
तथा पुलिस ने परिजनों से जानकारी के आधार और जांच से हत्यारे तक पुलिस पहुँची जिसे गिरफ्तार कर लिया।साथ ही हत्या में प्रयोग किये गये चाकू को बरामद कर लिया है।
मृतका युवती 22 वर्षीय दुर्गावती पुत्री रामसेवक शौच करने गई थी, जब काफ़ी समय बीतने के बाद भी नही आई तो परिजनों ने खोज बिन शुरू की।
इसी बीच किसी ने उसका शव खून से लथपथ प्राथमिक विद्यालय के पास गन्ने के खेत मे पड़ा देखा, सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा जांच में पुलिस ने मृतका के पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग किये गये चाकू को भी बरामद कर लिया है।