Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कसया में बाइकों की आमने सामने भिंड़त में दो युवकों की मौत

कसया में बाइकों की आमने सामने भिंड़त में दो युवकों की मौत

0
2112

कुशीनगर : बुधवार को कसया थाना क्षेत्र के NH-28 झुग्वा क्रॉसिंग के पास आमने सामने से आ रही दो बाइकों की आपसी भिंड़त से दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुये।

जिनमे एक कि मौत ईलाज के दौरान तो दूसरे की गोरखपुर ले जाते समय होने की ख़बर है।

मिली जानकारी के अनुसार हेतिमपुर निवासी पंकज गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता अपने कार्यवश कसया बाइक से आ रहे थे।जो NH-28 झुग्वा क्रॉसिंग के पास पहुँचे थे कि तभी कसया नगरपालिका के वार्ड 21 सुखारी छपरा निवासी संजय शर्मा पुत्र राजकिशोर शर्मा भी बाइक से आ रहे थे।

Advertiseing

दोनो की बाइक क्रासिंग पर आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।जहाँ दोनो लोगों को पहले कसया सीएचसी ले जाया गया।जहाँ से हालत गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफ़र कर दिया।

इस दौरान पंकज गुप्ता की रास्ते मे तथा संजय की मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान मौत हो गयी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS