Monday, November 18, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौनासिधुआँ बाजार में गंदगी और कूड़े का ढेर,कौन सुनेगा जब जिम्मेदार है...

सिधुआँ बाजार में गंदगी और कूड़े का ढेर,कौन सुनेगा जब जिम्मेदार है मौन…

कुशीनगर : हम बात कर रहे है पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआँ बाजार का जो क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में से एक है।यहाँ दर्जनों गांवों के लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत के समान बाजार से ख़रीदारी करने पहुँचते है।

उसी बाजार हाट में बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है।अरसे पहले बने शौचालय अब प्रयोग करना तो दूर उसके आसपास से गुजरना भी बीमारी को खुला दावत देना है।

ना तो पानी निकासी की व्यस्था है, नाही वहाँ से कूड़ा हटाने की इस कारण आमजन के साथ वहाँ मौजूद दुकानदारों का भी बुरा हाल है।

चूंकि यह ग्राम सभा के अंतर्गत आता है जिसके कारण इसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान पर है। परन्तु वहाँ के दुकानदारों ने बताया कि उनके द्वारा रुचि ना लेने के कारण बाजार की हालत दयनीय हो गयी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular