Sunday, April 20, 2025
Homeअन्यरोजगार बाजार,नौकरी चाहिये,स्टाफ चाहिये,सबका एक ही पोर्टल

रोजगार बाजार,नौकरी चाहिये,स्टाफ चाहिये,सबका एक ही पोर्टल

दिल्ली :दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जरूरमंद की नौकरी व कंपनी व संस्था के लिये स्टाफ के लिये एक पोर्टल लांच किया है।

जिसके द्वारा आप सभी प्रकार की नौकरी के।लिये पंजीकृत करा सकते है।जिसमे मजदूर से लेकर इंजीनियर तक ढेरों हर सेक्टर के विकल्प है।

वही कंपनी या संस्था अपने जरूरत के हिसाब से अपने लिये इसी पोर्टल पर स्टाफ खोज सकता है।

जैसा कि सभी जानते है कोरोना महामारी में हजारों लोगों की नौकरी चली गयी है।

वही कई कंपनी, कारखाने भी बंद हुये परन्तु अब उन्हें शुरू करने के लिये स्टाफ चाहिये, जो यह पोर्टल दोनों की जरूरतों को पूरा करता है।

Online Apply Now

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular