Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पडरौना लक्ष्मीपुर कोविड अस्पताल में साफ़-सफाई व अव्यवस्था को लेकर मरीजों ने उठाई...

लक्ष्मीपुर कोविड अस्पताल में साफ़-सफाई व अव्यवस्था को लेकर मरीजों ने उठाई आवाज

0
1512

कुशीनगर : कुशीनगर के लक्ष्मीपुर में बने L1 कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों ने एक वीडियो जारी कर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन पर लापरवाही बरतने व अव्यस्था को उजागर किया है।जो सोशल मीडिया से होते हुये मीडिया में चल रहा है।

भर्ती मरीजों का आरोप है है कि कोविड 19 हॉस्पिटल में गंदगी का अंबार,जगह जगह इस्तेमाल हुये पीपीकिट फेके गये।

साफ सफाई का बुरा हाल है,खाने व पानी का भी व्यस्था खराब है।

Advertiseing

मरीजों ने वीडियो के माध्यम से अपनी बात रखते हुये अव्यस्था को दूर कर सेनेटाइज कराने की मांग की है।

मामला बढ़ता देख नोडल ऑफिसर व डीएम द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS