कुशीनगर का यह पेट्रोल पंप आधा तेल-आधा पानी मामले में चर्चा पर,जांच के आदेश…

0
4565

कुशीनगर :अक्सर लोगों की शिकायत रहती की यह पेट्रोल पंप तेल कम देता है,जबकि पैसा पूरा लेता है।

लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है यानी पैसा भी बराबर तेल भी बराबर लेकिन आधा पानी और आधा तेल के साथ।

यह मामला सामने आया कुशीनगर के रामकोला रोड करें मेहंदीगंज स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप का,जो जानकारी सामने आयी है।

उसके अनुसार दो पानी की बोतल जो एक लीटर के थे, उसमें एक-एक लीटर पेट्रोल लिया गया।वहाँ कुछ समय बाद बोतल में साफ दिखने पर 1 लीटर के बोतल में आधा लीटर के करीब पानी साफ दिख रहा है।

जबकि आधा पानी, अब इस मामले में शिकायत के आधार पर कुशीनगर पुलिस द्वारा पूरे मामले को जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में लाया गया है।

साथ स्थानीय पुलिस को जांच करने का भी निर्देश जारी हुआ है।वही तेल कंपनी में भी शिकायत दर्ज की गई है।

अब आने वाले दिनों में जांच से स्पष्ट होगा कि पानी जानबूझकर फायदे के लिये मिलाया जा रहा था। या किसी तकनीकी खराबी या लीकेज के वजह से…?

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.