Thursday, January 16, 2025
Homeकुशीनगर समाचारजटहा बाजारलडकी के अपहरण की फर्जी सूचना से परेशान रही पुलिस

लडकी के अपहरण की फर्जी सूचना से परेशान रही पुलिस

कुशीनगर :मंगलवार को 112 पर किसी ने सूचना दी कि जटहा बाजार थाना क्षेत्र के गांव माघी कोठीलवा में राधेश्याम की एक 16 वर्षीय लड़की का पट्टीदारों द्वारा अपहरण हुआ है।

सूचना पर तत्काल हरकत में आयी स्थानीय पुलिस परिवार तक पहुँची,उधर एसपी विनोद कुमार मिश्र भी मामले पर निगाह बनाये हुये थे।

पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ में पता चला कि पट्टीदारों से विवाद चल रहा है।मामला संदिग्ध मिलने पर जब पुलिस ने सख्ती किया तब परिजनों ने लड़की को अपने मौसी के घर होने की बात कही।

पुलिस वहां से लड़की के मौसी के घर किन्नरपट्टी पहुँची तथा उसको परिजनों को सौप दिया।

वही इस अपहरण की फर्जी सूचना से पुलिस परेशान दिखी, क्योंकि इस बीच प्रदेश में कई अपहरण व फिरौती के मामले सामने आये है।जिससे पुलिस की खूब किरकिरी हुई है।

जिसमे प्रमुख कानपुर व गोरखपुर के मामले है जिनमे अपहरणकर्ताओं द्वारा फ़िरौती मांगने के साथ साथ दोनों जगह हत्या कर दी गयी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular