कुशीनगर :जिले में लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।इस कारण पडरौना में 14 दिन तथा सेवरही में एक सप्ताह का लॉक डाउन जारी है।
वही शनिवार को आयी रिपोर्ट में नये 20 लोग संक्रमित पाये गये थे।
जिनमे एक पडरौना क्षेत्र के रामधाम विशुनपुरा के पहलाद पाण्डेय का भी रिपोर्ट है।जिनके बारे में बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि उनके अस्वस्थ होने तबियत खराब रहने पर जिला अस्पताल में इलाज चला,परन्तु कोई राहत नही मिला।
इनका 22 जुलाई को कोरोना टेस्ट के लिये नमूना लिया जो अब पॉजिटिव निकला है।वही उनकी जांच के लिये सैंपल लेने के दिन शाम को मौत हो गयी।
वही उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोग शामिल हुये थे।जिसके बाद अब परिजन सहित सभी सम्पर्क में आने वाले लोग कोरोना संदिग्ध के घेरे में आ गये है।
मृतक पहलाद बाबा गांवों में पूजा पाठ व धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराते थे।परन्तु अब उनकी अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में रिपोर्ट पॉजिटिव आने की ख़बर से चिंतित है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की तरफ से लोगों की जांच व उनके विषय मे कोई पहल नही किया गया है।