Sunday, April 20, 2025
Homeअन्यसरकार ने 59 चीनी एप के बाद 47 क्लोन एप पर भी...

सरकार ने 59 चीनी एप के बाद 47 क्लोन एप पर भी लगाया बैन,चीनी कंपनियों की चालाकी पकड़ी गयी

दिल्ली : भारत सरकार ने चीन के 59 एप को देश मे बैन कर दिया था।उसके बाद इन चीनी एप कंपनियों ने बैन एप के क्लोन को नया नाम देकर प्ले स्टोर पर डाल दिया।

जिसके बाद पहले से सतर्क एजेंसियों ने चीन की चालाकी पकड़ लीजो देश के नियमों,डेटा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही थी।

रिपोर्ट के आधार पर एक बार फिर सरकार ने प्रतिबंधित एप के 47 क्लोन एप को देश मे बैन कर दिया है।

इन सभी एप्प पर देश के नियमों,डेटा प्रोटोकॉल का उलघंन करने का आरोप है।इस तरह अब तक कुल सरकार ने 106 एप को देश में बैन किया जा चुका है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular