Advertiseing
Home प्रदेश रोड़वेज बस अनियंत्रित होकर पुल से गिरा 11 लोग हुये घायल

रोड़वेज बस अनियंत्रित होकर पुल से गिरा 11 लोग हुये घायल

0
2099

बहराइच :बुधवार सुबह बहराइच गोंडा मार्ग पर पयागपुर के कोल्हुआ सवारी से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गयी।

जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल अस्पताल भेजवाया गया जिसमें 11 लोग घायल बताये जा रहे है।

वही तालाब में बस पलटने की सूचना के बाद NDRF टीम को भी बुलाया गया कि कही बस के निचे या गहरे पानी की तरफ ना चला गया हो।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS