देवरिया :सोमवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव मारुफ अंसारी के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सलेमपुर को विभन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिसमे भ्रष्ट कानून व्यवस्था,विकास दुबे की इन्काउन्टर की सी०बी०आई० जाँच कराने व मोबाईल सी०डी०आर० सार्वजनिक करने की मांग की।
तथा बिजली व्यस्था ने सुधार, व विकास व जर्जर मार्ग के मुद्दे शामिल रहे।इस दौरान अवनिश यादव ,अजित यादव , दीपक गुप्ता , खुर्शेद आलम ,मंजित यादव , इमरान रजा,मेराज अब्दुलाह,मंजूर आलम, आदि मौजूद रहे।