Thursday, November 28, 2024
Homeदेवरिया न्यूज़यूथ ब्रिगेड ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया

यूथ ब्रिगेड ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया

देवरिया :सोमवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव मारुफ अंसारी के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सलेमपुर को विभन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जिसमे भ्रष्ट कानून व्यवस्था,विकास दुबे की इन्काउन्टर की सी०बी०आई० जाँच कराने व मोबाईल सी०डी०आर० सार्वजनिक करने की मांग की।

तथा बिजली व्यस्था ने सुधार, व विकास व जर्जर मार्ग के मुद्दे शामिल रहे।इस दौरान अवनिश यादव ,अजित यादव , दीपक गुप्ता , खुर्शेद आलम ,मंजित यादव , इमरान रजा,मेराज अब्दुलाह,मंजूर आलम, आदि मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular