Advertiseing
Home देवरिया न्यूज़ हिन्दी देवरिया व कुशीनगर के चार उद्यमियों को 01 लाख 75 हज़ार का...

देवरिया व कुशीनगर के चार उद्यमियों को 01 लाख 75 हज़ार का शुरूआती अनुदान

0
1548
Jagriti deoria
  • जागृति द्वारा संचालित अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर की पहल

 

देवरिया :  जागृति द्वारा संचालित अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर द्वारा 17 अक्टूबर को देवरिया व कुशीनगर के उद्यमियों द्वारा बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किया गया।

इसमें फ्रीडम केयर सेनेटरी पैड से आर सी कुशवाहा, पूर्वांचल मशरुम से स्वतंत्र सिंह, आयुष्मान शहद उद्योग से मार्कंडेय शर्मा व नरेन्द्र यादव मालवा केला रेशा उद्योग से रवि प्रसाद का चयन हुआ।

Advertiseing

निवेशकों के रूप में शरत बंसल – दिल्ली, निखिल भाटिया – मुंबई, कुनाल नागर- मुंबई आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे|      

फ्रीडम केयर सेनेटरी पैड ने अभी तक 225 गांवों में सैनेट्री पैड पहुँचाया और साथ ही 225 महिलाओं को रोजगार दे रहे है, इसे जागृति द्वारा 75000 रुपये की धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की गई।

 “पूर्वांचल मशरुम” के स्वतंत्र सिंह जो ओएस्टर मशरूम के साथ-साथ आचार, मुरब्बा, जेम ,जेली, बिस्किट इत्यादि सामग्री बनाते है, जिन्हें जागृति द्वारा 30000 रुपये की वित्तीय सहायता मिली।

तीसरे उद्यमी, रवि प्रसाद जो केले के तने से बनाना फाइबर तैयार करते हैं, उन्हें 20000 रुपये अनुदान मिला।

चौथे उद्यमी, नरेंद्र कुमार यादव जो लीची, जामुन, सरसों, तुलसी इत्यादि का शहद तैयार करते है| इन्हें जागृति द्वारा 50000 रुपये की अनुदान धनराशि मिली।

इन उद्यमियों को आगे मार्गदर्शकों तथा मार्केट से जोड़ा जायेगा, साथ साथ ही साथ देश विदेश के निवेशक नेटवर्क से जोड़कर उद्यम को आगे बढ़ाते हुए रोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा।  

जागृति यात्रा के संस्थापक शशांक मणि द्वारा आज दिनांक 19/09/2020 को उद्यमियों की दी जाने वाली धनराशि की घोषणा की गई।

इस मौके पर श्री शशांक मणि जी ने कहा कि, “स्थानीय उद्यमियों के लिए कौन बनेगा बरगद (KBB) पूर्वांचल में उद्यम की क्षमता को उजागर करने वाला एक कार्यक्रम है। पहले कार्यक्रम में, चार बहुत मजबूत उद्यमी जागृति द्वारा चयनित हुए हैं। इनमें से प्रत्येक उद्यम एक स्थानीय संसाधन के साथ काम कर रहा है, जैसे कि मशरूम, केला फाइबर, शहद, और महिलाओं की समस्या, जैसे गाँवों में सैनिटरी नैपकिन वितरण नेटवर्क। पूर्वांचल के उद्यमियों में हनुमान जैसी शक्ति है पर उन्हें उस शक्ति का बोध नहीं है और जागृति उन सभी के अन्दर छिपे हुए कौशल को उजागर करने में जामवंत के रूप में कार्य रही है| हम केवल उन्हें उनकी छिपी ताकत की याद दिला रहे हैं और इसके प्रति दृढ निश्चयी हैं।”  

कौन बनेगा बरगद कार्यक्रम हर माह चलाया जायेगा व पूर्वांचल के उद्यमियों का चयन कर उन्हें मार्गदर्शन, मार्केट व पूंजी स्रोतों से जोड़ा जायेगा|

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS