Thursday, October 17, 2024
Homeअन्यKVS Admission 2021-22 : केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिये 01 अप्रैल...

KVS Admission 2021-22 : केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिये 01 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन

KVS यानि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-01 में प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत 01 अप्रैल को 10 बजे सुबह से होने जा रहा है।

जो 19 अप्रैल 2021 के शाम 07 :00 बजे तक चलेगा।

वही पंजकृत व चयनित विद्यार्थियों की पहली सूची 23 अप्रैल को जारी होगी वहीं दूसरी सूची 30 अप्रैल तथा तीसरी सूची 5 मई को जारी होगी।

उम्र – केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 31 मार्च तक बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा 7 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऑनलाइन पंजीकरण करते समय आवश्यक दस्तावेज : 

ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फ़ोटो आवश्यक है।

kvs addmission 2021-22
Kvs addmission 2021

सूची में नाम आने के बाद

पंजीकरण के बाद सूची जारी होने पर चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज जैसे अगर जाति, आय,निवास ,सर्विस सर्टिफिकेट, जैसा कि आपने पंजीकरण करते समय जानकारी दी होगी उसका प्रमाण पत्र देना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करें : www.kvsangathan.nic.in

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular