कसया तहसील के लेखपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल, घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल

0
1312
breaking news

कुशीनगर : कसया तहसील के एक लेखपाल का घूस लेते समय का वीडियो वायरल होने पर, इसका संज्ञान लेकर कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने कार्यवाही करते हुये लेखपाल को जेल भेजवा दिया है।

लेखपाल का नाम नुरुल बसर बताया जा रहा है जो कसया के पुरैनी हल्के में तैनात थे।

अनावश्यक रूप से बाहर ना जाये- मास्क का प्रयोग अवश्य करें

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.