कुशीनगर में मास्क चेकिंग के दौरान, युवक चौकी प्रभारी को चाटा मारकर फ़रार,वीडियो वायरल

0
2426
Kushinagar video viral

कुशीनगर : जिले के एक चौकी प्रभारी द्वारा मास्क नही पहनने पर एक युवक के साथ सख्ती करने पर युवक ने चौकी प्रभारी को चाटा मारकर फ़रार हो गया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही इस मामले में पुलिस ने उस युवक के खिलाफ़ मामला दर्ज कर पहचान में जुटी है तथा सख्त कार्यवाही की बात कह रही है।

बताया जा रहा है कि यह मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर चौकी का है।जहां के चौकी प्रभारी अपने वाहन व हमराहियों संग मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही के लिये भर्मणशील थे।

तभी एक युवक द्वारा बिना मास्क लगाये घुमने पर बुला कर उसके साथ सख्ती किया तो युवक ने भी चौकी प्रभारी को चाटा मारकर फ़रार हो गया।

उसका पीछा कुछ दूरी तक हमराहियों ने किया परन्तु वह फ़रार हो गया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.