कुशीनगर : जिले में एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल पुलिस छवि व कार्यप्रणाली में सुधार के लिये लगातार प्रयास कर रहे है।
तो दूसरी ओर उनके प्रयास पर पानी फेरने वाला कृत्य पुलिसकर्मी कर रहे है।अब ताजा मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र फाजिलनगर चौकी प्रभारी रहे आलोक यादव का ताजा प्रकरण आया है।
इनका एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवती से अश्लिल बात कर रहे है।ऑडियो वायरल होने पर मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने दारोगा को लाइन हाजिर कर मामले की जांच एएसपी को सौप दी है।