कुशीनगर के प्रभारी डीएम बने संजय खत्री, 2010 बैच के है आईएएस अधिकारी

0
2866
Prabhari kushinagar dm

कुशीनगर : कुशीनगर के मौजूदा जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम आईसोलेशन में हैं।

और इधर जनपद में 29 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये शासन ने कुशीनगर में प्रभारी जिलाधिकारी के रूप 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संजय खत्री को भेजा है।

जो जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के पूर्ण स्वस्थ होने तक जिम्मेदारी देखगें।

श्री खत्री अभी जॉइंट एमडी जल निगम है। इसके पूर्व यह गाजीपुर और रायबरेली में डीएम रह चुके है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.