कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में युवती का शव मिला, हत्या कर फेंकने की आशंका

0
2778
Kubersthan kushinagar news

कुशीनगर : शुक्रवार की सुबह कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के पचरुखिया पुराना पुल के पास वहां लोगों ने एक युवती का शव देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुँच युवती की शिनाख्त का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली।

वही इस मामले आशंका जताई जा रही है कि किसी ने इस युवती की हत्या कर शव इधर ठिकाने लगाया है।वही पुलिस शव का शिनाख्त में जुटी है जिससे मामले की जांच आगे बढ़े…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.