कुशीनगर जनपद को 01 जून से राहत, सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक खुलेंगी दुकानें,साप्ताहिक बंदी रहेगी जारी

0
1065
Kushinagar me rahat

कुशीनगर : सरकार ने प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में बड़ी ढील देते हुये 01 जून से सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक दुकानें शर्तो के साथ खोलने की इजाजत दे दी है।जिसमें कुशीनगर जनपद भी शामिल है।

वही साप्ताहिक बंदी शनिवार व रविवार को पूर्व की भांति जारी रहेगी।

सरकार ने जिन जनपदों में कोरोना के 600 से अधिक एक्टिव मामले है वहाँ उसकी छूट नही दी है।जिसमे अभी प्रदेश के 20 जनपद है जिनमें पड़ोसी जिले देवरिया और गोरखपुर शामिल है।

जहां फ़िलहाल कोई राहत नही मिलेगा लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़े के अनुसार अगर मामले 600 के नीचे आते ही यहां भी आंशिक कर्फ्यू से राहत मिलेगी।

साथ ही जहां राहत है अगर 600 से कोरोना के एक्टिव मामले बढ़ेंगे तो यहां आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू हो जायेगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.