नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर आग लगने से 04 की मौत

0
2164
Nebua news kushinagar

कुशीनगर : बीती रात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा कर दुर्घटना की शिकार हुई जिससे कार में आग लगने से कार में सवार 05 लोगों में से 04 की मौके पर मौत हो गयी।

जबकि एक घायल का ईलाज चल रहा है।समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नही हो पाई है।

यह हादसा नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर एक नहर पुलिया के पास की बताई जा रही है।

और अपडेट जल्द…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.