कुशीनगर : आगामी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह के लिये तैयारी जोरों पर जारी है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उपस्थित रहेंगे। एयरपोर्ट का लोकार्पण के सहित जनसभा को संबोधित करेगें।
प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम लिए कार्यक्रम स्थल अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर एवं बरवा फार्म में शनिवार को बीजेपी से जुड़े नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि और गोरखपुर से आये अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, मंडलायुक्त गोरखपुर,अपर पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर सहित जिले के डीएम व एसपी सभी ने स्थलीय निरीक्षण किया।