नमस्कार, हम यहां पीएम कृषि सम्मान निधि पाने वाले किसानों के लिये नये नियम में कुछ बदलाव हुये है।उनको हम यहाँ जानेगे।
बदलाव नियम के तहत जिसके तहत अब 10 वी किस्त के लिये किसानों को e-Kyc कराना होगा तभी उनके खाते में सम्मान निधि की राशि भेजी जायेगी।
ई-केवाईसी के लिये सबसे पहले आप pmkisan.gov.in पर visit करें तथा पेज के दाई ओर बने e-Kyc पर क्लिक करें।
- यहाँ अपना आधार नंबर दर्ज करें जिसके बाद आप के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा जिसको दर्ज कर e-kyc की प्रक्रिया पुरी होगी।
e-Kyc के लिये क्या है जरूरी :
ई-केवाईसी के लिये आपका मोबाइल नंबर आधार संख्या से जुड़ा होना आवश्यक है।तभी आप ऑनलाइन e-Kyc की प्रक्रिया कर पायेंगे।