कुशीनगर : जिले में एक बेहद दुःखद खबर सामने आया है। नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया ग्रामसभा के स्कूल टोले पर एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुराने कुएं के ऊपर बैठे दर्जनों लोग हादसे के शिकार हो गये है।
आधिकारिक पुष्टि के अनुसार 13 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।जिनमें लड़किया व महिलायें शामिल है।तथा अभी कई घायल है जिनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुराने कुएं पर रखें स्लैब पर महिलाएं व बच्चियां बैठी थी। जिस पर अत्यधिक वजन होने के कारण अचानक कुएं पर ढका स्लैब टूट गया जिससे उस पर बैठे लोग सीधे कुऐ में चले गये जिससे बड़ा हादसा हुआ।
हादसे की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सहित डीएम ने मौके पर पहुँचे।