Thursday, April 11, 2024
Homeब्लॉगस्वास्थ्य कार्यकर्ता व समकक्ष पदों के लिए सीएमएस ईडी कोर्स

स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समकक्ष पदों के लिए सीएमएस ईडी कोर्स

नमस्कार, हम यहां यूपी में जल्द आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समकक्ष पदों के लिए भर्ती योग्यता के बारे में जानेंगे,

मीडिया में आयी ख़बर के अनुसार यूपी सरकार 9000 हज़ार से ज्यादा पदों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समकक्ष पदों के लिए भर्ती यूपी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) के माध्यम से कर सकती है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समकक्ष पदों के लिये योग्यता (Qualification of Health Worker and Equivalent Posts):

इस पद के लिये सरकार ने अभी योग्यता के बारे में स्पष्ट नही किया है।लेकिन इसके पद को देखते हुये CMS & ED (सीएमएस & ईडी) एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी योग्यता में शामिल अवश्य हो सकता है।

आइये जाने CMS & ED के लिये योग्यता, कोर्स समय, फ़ीस व संस्थान के बारे में जानें।

CMS & ED का Full Form क्या है ?:

CMS & ED का फुल फॉर्म English में Community Medical Services & Essential Drug होता है। तथा हिन्दी मे इसे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते है जिसे जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम नाम से भी जाना जाता है।

CMS & ED क्या है ?:

CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। जिसमें प्रवेश के लिये 10th पास होना अनिवार्य है।

इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा उपचार व निवारण देने से समन्धित होता है।

साथ ही इस कोर्स को बहुत से संस्थान 18 माह या 02 वर्ष का कराते है। लेकिन इसमें आपकों सर्टिफिकेट 01 वर्ष डिप्लोमा का ही मिलता है।

जबकि अन्य 06 माह या अधिक 01 वर्ष का किसी अस्पताल में प्रैक्टिकल या कार्य ट्रेनिंग को जोड़कर बताया जाता है।

CMS & ED से फ़ायदा:

यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम आपको CMS & ED या जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्रदान करता है। जो Indian Health and Education Council,New Delhi द्वारा Approved एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय में संक्रामक रोगों सहित सभी रोगों में प्राथमिक चिकित्सा का कार्य रजिo चिकित्सक के निरीक्षण में करने को मान्य किया है।

CMS & ED के फ़ीस (cms & ed course fees):

इस 01 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 15 से 30 हज़ार तक या इससे कुछ अधिक फ़ीस अलग अलग संस्थान में हो सकते है।

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रैक्टिस करने वालों के लिये CMS & ED:

कोरोना आपदा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों व चौक, चौराहें पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

जब शहर के नामी गिरामी डॉक्टरों ने आम मरीजों के लिये प्रवेश बंद कर दिया था।

तब उस समय इन डॉक्टरों ने सामान्य लक्षण वाले मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा देकर बहुत से लोगों को ठीक होने में मदद की, फिर भी किसी डिग्री के अभाव में लोग इन्हें झोला छाप डॉक्टर, बातचीत में संबोधित करते हैं।

इनके लिये यह CMS & ED 01 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स प्राथमिक चिकित्सा देने के लिये मंजूरी प्रदान करता है।

क्या पूर्व से प्रेक्टिस कर रहे व्यक्ति कोर्स कर सकते है ?

जी, हा अगर आप 10th पास है तो आप अवश्य कर सकते है।इनके लिये तो यह वाकई वरदान है जिनके पास प्राथमिक चिकित्सा के लिये कोई वैध सर्टिफिकेट नही है।

क्या CMS & ED कोर्स सरकारी नौकरी या पंजीकरण के लिये मान्य है ?

जी, हा बिल्कुल मान्य है कोरोना काल मे कई राज्यों में इन्हें स्थाई व अस्थाई रूप से सरकारी तैनाती मिली है।साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में इनके पछ में निर्णय दिया है।तथा इसका जारी CMS & ED प्रमाण पत्र पर पूर्ण उल्लेख है।

CMS & ED के लिये आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • हाईस्कूल मार्कसीट व सनद
  • फ़ोटो

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

यूपी के जिला गाजीपुर में CMS & ED कोर्स संचालित करने वाले एक लोकप्रिय संस्थान जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

यहां आप इस बारे ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते है।

  • जो इस कोर्स को रेगुलर और डिस्टेंस माध्यम से कराते है।
  • यहां से मिलने वाले सर्टिफिकेट की ऑनलाइन जांच व वेरिफिकेशन करने की सुविधा है।
CMS & ED संस्थान का नामNIT EDUCATION CENTRE, GHAZIPUR
CMS & ED Cource Online Inquiry FormClick here
CMS ED Course for Health Worker and Equivalent Posts








Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular