जाने बलिया की डीएम के बारे में, 2008 बैच की है IAS अधिकारी

0
3315

बलिया : 07 जून को सरकार ने बलिया (Ballia) जिले की जिलाधिकारी(डीएम) को परिवर्तन करते हुये सौम्या अग्रवाल (IAS) को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

जो इसके पूर्व बस्ती जनपद में डीएम तैनात थी।यह 2008 बैच की आईएएस अधिकारी है।

जिलाधिकारी के रूप में इनका बलिया जिला पांचवा जिला है।यह जनपद लखनऊ की रहने वाली है।

बलिया डीएम कौन है ?

बलिया डीएम का नाम सौम्या अग्रवाल है जो 2008 बैच की IAS अधिकारी है।

Ballia DM Mobile Cug No- 9454417522

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.