Friday, January 16, 2026
Homeकुशीनगर समाचारविशुनपुराकुशीनगर में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात, विशुनपुरा थाने के एक...

कुशीनगर में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात, विशुनपुरा थाने के एक गांव की घटना

विशुनपुरा थाना क्षेत्र में मासूम से दुष्कर्म का मामला आया सामने, आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेजा

कुशीनगर : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक मासूम बच्ची जिसकी उम्र डेढ़ साल बताया जा रहा है।

उसके साथ गांव के ही एक युवक जिसका नाम रवि राय(22) द्वारा मिठाई देने के बहाने दुष्कर्म का वारदात किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वही बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराने को भेजा गया।

इस घिनौनी हरकत से पूरे इलाक़े में लोग गुस्से में है तथा युवक पर जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है।

नोट : मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण नाम व पता नही लिखा गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular