Saturday, January 17, 2026
Homeकुशीनगर समाचारतमकुहीराजकुशीनगर के दौरे पर पहुँचे राज्य मंत्री असीम अरुण, कई कार्यक्रमों में...

कुशीनगर के दौरे पर पहुँचे राज्य मंत्री असीम अरुण, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कुशीनगर पहुँचे राज्य मंत्री असीम अरुण, कुशीनगर में मंत्रियों का दौरा लगातार जारी

कुशीनगर : इस समय जनपद में प्रदेश के कई मंत्रियों का दौरा चल रहा।जहां एक दिन पूर्व नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, सूर्य प्रताप शाही का दौरा हुआ तो इनके पूर्व स्वतंत्र देव सिंह भी दौरा कर चुके है।

और अब राज्य मंत्री असीम अरुण कुशीनगर पहुँच चुके है।जहां वह तमकुही रोड में सुबह 11 बजे टैबलेट वितरण कार्यक्रम,दोपहर 2 बजे समाज कल्याण की संस्था का करेंगे निरीक्षण तथा शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों से मुलाकात करेगें।

कुशीनगर आगमन पर रास्ते मे जगह जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं व संगठन से जुड़े स्थानीय नेताओं द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular