Friday, January 24, 2025
Homeकुशीनगर समाचारतरयासुजानतरयासुजान थाना क्षेत्र में पुलिस ने निकाला बाईक फ्लैग मार्च

तरयासुजान थाना क्षेत्र में पुलिस ने निकाला बाईक फ्लैग मार्च

त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने किया मार्च, पाण्डेय जी की रिपोर्ट

कुशीनगर जनपद के पुलिस कप्तान धवल जयसवाल के निर्देशन मे आज तरयासुजान थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी दल बल के साथ  बाईक से फ्लैग मार्च कर क्षेत्रों का निरीक्षण व सभी त्यौहारों के नजर रखते हुए शांति पूर्ण मनाने का संदेश दिया गया।

तथा जो त्यौहारों में खलल डालने वालो को सख्ती के साथ निपटने का संदेश पुलिस द्वारा दिया गया। बाईक से फ्लैगमार्च भूलिया बजार, डोमाठ कोठी बजार, गडहिया चिंतामन, इसमाईल चौराहा, दनियाडी बजार, तरयासुजान बजार, के साथ तमाम गाँव चौराहा हुए पुरे थाना क्षेत्र भ्रमण किया।

इस अभियान में मुख्य रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक, आशिष सिंह,  विकास मौर्या, वरिष्ठ उपनिरीक्षक,उपेन्द्र यादव,शयाम राज निषाद,दीवान कमाल अहमद,अखंड प्रताप सिंह, महेंद्र यादव,राधेश्याम यादव,आंनद कुमार,सुशील कुमार यादव  सहित तमाम पुलिस बल शामिल रहे।

पाण्डेय जी की रिपोर्ट

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular