Monday, March 17, 2025
Homeकुशीनगर समाचारपुलिस अधीक्षक ने ग्राम पहरी(चौकीदार) के घर जाकर, कुशल जाना व त्योहार...

पुलिस अधीक्षक ने ग्राम पहरी(चौकीदार) के घर जाकर, कुशल जाना व त्योहार के देखते हुए जागरूक किया

त्योहार के मद्देनजर ग्राम पहरियों से पुलिस कर रही घर जाकर संवाद

कुशीनगर : आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से गांव के ग्राम प्रहरी(चौकीदार) से इलाक़े के शांति व्यवस्था से समन्धित जानकारी जुटा रही है।

इसी क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल व सदर सीओ सहित पडरौना कोतवाली के गांव रामधाम पोखरा पहुँच ग्राम पहरी (चौकीदार) यशवंत चौहान से हालचाल जाना व इलाक़े में शांति व्यस्था में खलल डालने वालों पर नजर रख सूचना पुलिस को देने के बारे में जागरूक किया।

वही तरयासुजान थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह ने भी अपने थाना क्षेत्र के भगवान पुर में नवी हसन चौकदार के घर पहुँच कर चाय पी और चाय पर चर्चा करते हुए चौकी से क्षेत्र संबधित समस्याओ की जानकारी प्राप्त करने के बाद सभी गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की बात कही तथा चौकी दार की हर एक समस्याओं का हर संभव समाधान करने की 

भरोसा दिया।

हरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular