कुशीनगर : अगर आप अपना या परिवार का राशन कार्ड में दर्ज नाम ऑनलाइन देखना चाहते है। तो यह आप के लिये यह जानकारी जरूर मददगार साबित होगी।
offical website : https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx


राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े : अभी वर्तमान में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने का विकल्प ऑनलाइन है जिसे आप सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से राशन कार्ड सूची में नाम जोड़ने के लिये आवेदन कर सकते है। उसके उपरांत आवेदन की प्रति को अपने कोटेदार को देकर कन्फर्म होने का इंतजार करे तथा ऑनलाइन चेक केर स्टेटस देखते रहे।