कुशीनगर : जिले के हाटा नगर पालिका के वार्ड 8 कालिका राव नगर के (घरमौली) प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को लगभग 300 स्कूली बच्चों में कॉपी, रबड़, पेंसिल व शार्पनर का वितरण एवं विद्यालय परिसर में ही 20 पौधों का वृक्षारोपण युवा आदित्य तिवारी व उनके सहयोगियों श्याम सुन्दर तिवारी एवं सतीश तिवारी, बलिराम तिवारी, धनंजय दूबे, परमात्मा दीक्षित, अनुराग पाण्डे, मिथिलेश तिवारी सहित अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।