Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार हाटा सैकड़ो बच्चों में कॉपी सहित स्टेशनरी सामानों का हुआ वितरण एवं विद्यालय...

सैकड़ो बच्चों में कॉपी सहित स्टेशनरी सामानों का हुआ वितरण एवं विद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण

0
549

कुशीनगर : जिले के हाटा नगर पालिका के वार्ड 8 कालिका राव नगर के (घरमौली) प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को लगभग 300 स्कूली बच्चों में कॉपी, रबड़, पेंसिल व शार्पनर का वितरण एवं विद्यालय परिसर में ही 20 पौधों का वृक्षारोपण युवा आदित्य तिवारी व उनके सहयोगियों श्याम सुन्दर तिवारी एवं सतीश तिवारी, बलिराम तिवारी, धनंजय दूबे, परमात्मा दीक्षित, अनुराग पाण्डे, मिथिलेश तिवारी सहित अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS