Monday, March 27, 2023
Homeकुशीनगर समाचारतमकुहीराजकुशीनगर में चोरों ने एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना, गैस कटर से...

कुशीनगर में चोरों ने एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना, गैस कटर से काटकर मशीन से पैसे ले उड़े

कुशीनगर : कुशीनगर के तमकुहीराज थाने के NH-28 के हरिहरपुर चौराहे में लगे SBI एटीएम मशीन को बीती रात में चोरों ने गैसकटर मदद से काटकर मशीन में रखे सारे पैसे लेकर फ़रार हो गये।

जिसकी भनक स्थानीय पुलिस को नही लगी, इस वारदात ने स्थानीय पुलिस के गस्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

सुबह मौके वारदात पर एसपी धवन जायसवाल, एएसपी, सीओ मौके पर पहुँच जांच किया तथा एसपी द्वारा मामले में मामला दर्ज होने तथा जल्द खुलासा करने की बात कही गई।

वही एटीएम में कैश कितना था बैंक द्वारा ख़बर लिखें जाने तक आधिकारिक रूप से बताया नही गया है।लेकिन अनुमान से यह रकम लाखों में हो सकता है।

marg software kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular